27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली के उत्सवी माहौल में डूबी रेल नगरी जमालपुर

पूजा सामग्रियों से पटा रहा सदर बाजार

जमालपुर. दीपों का त्योहार दिवाली मनाने को लेकर पूरी रेल नगरी उत्सवी माहौल में डूब गयी है. दीपावली को लेकर जहां बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं काली पूजा को लेकर पूजा पंडालों को सजाने संवारने का कार्य पूरा कर लिया गया है. बाजार पूजन सामग्री व दीपावली से जुड़ी सामग्रियों से गुलजार है.

पूजन सामग्रियों से पटा सदर बाजार का क्षेत्र

पूरा बाजार दीपावली की सामग्रियों से पटा पड़ा है. क्षेत्र में गुरुवार को दिवाली मनायी जाएगी. इसको लेकर बाजार में घरौंदे और मिट्टी के दीये के लिए जगह-जगह दुकान सजायी गयी है. सड़क के किनारे स्टॉल बनाकर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की बिक्री की जा रही है. जहां 50 से एक हजार रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध है. बंशीधर मोड़, शनि मंदिर चौक, बराट चौक, सदर बाजार और भारत माता चौक से 6 नंबर गेट तक पूजा सामग्रियों की दुकानों से सड़कें सजी हुई है. इस बीच 120 रुपए से लेकर 500 तक के घरौंदे बाजार में उपलब्ध हैं. वैसे मिट्टी के दीये और चुकवा चुकिया की दुकानों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गयी. बिजली के झालर की खरीदारी लोगों द्वारा जमकर की जा रही है. दूसरी तरफ दूर दराज से लावा-मूढ़ी के दुकानदार भी शहर में अपनी दुकान लगा चुके हैं.

खुले बाजार में नहीं होगी पटाखे की बिक्री

दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने का चलन है, परंतु इस बार खुले बाजार में पटाखे की बिक्री नहीं होगी. जिला प्रशासन के गाइडलाइन पर ऐसा निर्णय लिया गया है. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पटाखा बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अंचल अधिकारी विवेक आनंद ने बताया कि जिला प्रशासन से जिन लोगों ने पटाखा बेचने का लाइसेंस लिया है, केवल उन्हीं के द्वारा पटाखे बेचे जाएंगे. उल्लेखनीय है कि जमालपुर शहर में दीपावली को लेकर सैकड़ों स्थानों पर पटाखे बेचे जाते रहे हैं.

जमालपुर में 27 जगहों पर स्थापित होती है मां काली की प्रतिमा, सजाया जा रहा पूजा पंडाल

जमालपुर. जमालपुर शहर के दोनों हिस्सों में कुल मिलाकर 27 स्थानों पर काली प्रतिमा की स्थापना की जाती है. काली पूजा को लेकर बुधवार को विभिन्न पूजा पंडालों को सजाने संवारने का दौर दिन भर जारी रहा. भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. शहर के अंतिम छोर फुलका गुमटी, छोटी केशवपुर, तार गाछ काली स्थान और रामपुर बस्ती के मनसा मंदिर सहित तमाम काली पूजा पंडाल को सजा दिया गया है. जमालपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 17 स्थान पर भगवती काली की प्रतिमा स्थापित होती है. इनमें से 12 प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर गंगा घाट पर होता है. दूसरी ओर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 10 स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित होगी. इसमें से 9 प्रतिमाओं का विसर्जन काली पहाड़ी नहर में होगा और एक प्रतिमा का मुंगेर गंगा घाट पर विसर्जन होगा. काली पूजा को लेकर पंडालों को बिजली के छोटे-छोटे बल्बों से सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें