प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना परिसर में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह द्वारा चौकीदार परेड का आयोजन किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल हुए. एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती. उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है. ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन चौकीदारों के गांव में शराब की बिक्री होते पायी जायेगी, उसकी सही समय पर सूचना नहीं देने वाले संबंधित चौकीदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एक-एक चौकीदार से उनके क्षेत्रों के आपराधिक गतिविधियों की फीडबैक ली. साथ ही अपने क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल बैंकिंग ग्रुप के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का भी निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष राज कुमार ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें व उनकी सूचना तुरंत दें. उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार रात में अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से गश्ती करेंगे और बैंक के आसपास भी नजर रखेंगे. कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान, एसआइ अनिल सिंह, चंद्रशेखर मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है