पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को नदी से बाहर निकाला, जांच में जुटी तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के धौनी स्थित चौरा नदी पुल पर सोमवार की देर रात एक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मंगलवार की सुबह पुलिस ने क्रेन से वाहन को नदी से निकाला गया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग मॉर्निंग वाक कर रहे थे. तभी लोगों की नजर नदी में गिरी स्कॉर्पियो वाहन पर पड़ी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का मानना था कि स्कॉर्पियो की स्पीड काफी तेज थी. जिसके कारण धौनी बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क पर बनाये गये स्पीड ब्रेकर पर चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिससे स्कॉर्पियो पुल के सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए नदी में पलट गई. वाहन के गिरने से जोरदार आवाज हुआ और स्थानीय लोग पुल के समीप पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग वाहन से बाहर निकल रहे हैं और तारापुर की ओर जा रहे हैं. इधर नदी में वाहन गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंची और वाहन को क्रेन की मदद से नदी बाहर निकाला. वाहन संख्या जेएसएच-7726 झारखंड के गोड्डा जिला का बताया जा रहा है. वाहन में सवार चालक के अलावे कुल कितने लोग कहां के थे. इसका पता पुलिस लगा रही है. तारापुर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि वाहन संख्या के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. लोगों की मानें तो स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग शराब के नशे में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है