शिक्षा विभाग के लगातार बदलते फैसलों पर जताया विरोध प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के लगातार बदलते फैसलों के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. जिला सचिव वकील राम ने बताया कि राज्य इकाई के निर्देश पर शिक्षा विभाग के शिक्षक विरोधी निर्णयों के विरोध में टाउन उच्च विद्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें शहर भ्रमण कर अपना विरोध जताया. जिले के विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विरोध में शामिल हुए. जिला सचिव ने बताया कि अगले चरण में 28 नवंबर को विधान मंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए नया नियुक्ति पत्र जारी कर व पदस्थापित विद्यालय से त्याग पत्र देकर विरमन पत्र लेकर नये विद्यालय में योगदान करा जिला बदर करने की साजिश कर रहा है. पुराने नियमों को निरस्त कर शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए नये-नये नियम बना रहा है. बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए 10 अनुमंडल का विकल्प मांग उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास किये हैं, उन्हें जिला से बाहर करने की साजिश की जा रही है. महिला शिक्षिका को स्थानांतरण प्रक्रिया में बेघर होना पड़ रहा है. बीपीएससी व सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलना चाहिए. शेष नियोजित शिक्षकों को भी कालबद्ध प्रोन्नति मिलनी चाहिए. प्रधानाध्यापक अभ्यर्थियों को भी गृह जिला मिलना चाहिए. मौके पर पंकज रंजन, कुमारी अर्चना, बहमनी हांसदा, भारती, रंजीता, कृष्ण मुरारी, मेघना, राजेश कुमार, आसिफ अली, सतोष झा, संजय कुमार, पंकज कुमार, हरहर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है