– योग गुरु स्वामी संतोषनंद महाराज ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी किया प्रदान मुंगेर बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में रविवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें शीतलपुर की टीम ने कल्याणचक को 4 विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. योग गुरु स्वामी संतोषनंद महाराज ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इस र्टूनामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया. जिसका फाइनल मुकाबला शीतलपुर बनाम कल्याणचक टीम के साथ खेला गया. जिला फुटबॉल संघ के सचिव भवेश कुमार उर्फ बंटी एवं समाजसेवी मो. फिरोज ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल का शुभारंभ किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्याणचक की टीम 12 ओवर में 121 रन बनाये. जबाव में खेलने उतरी शीतलपुर की टीम ने 9.3 ओवर में ही 4 विकेट शेष रहते हुए 122 रन बना कर फाइनल मुकाबला जीत लिया. शीतालपुर की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रोहित सिंह ने 44 रन बनाये. जिसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि कल्याणचक के अंश सिंह को बेस्ट फिल्डिंग, गुलशन कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. शीतलपुर के खिलाड़ी साहब सिंह को बेस्ट बॉलर व आदित्य कुमार को युवा प्लेयर का अवार्ड दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है