18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर 102 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किये गये जवान

छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए डीएम अविनाश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त आदेश जारी किया है.

मुंगेर. छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित संपन्न कराने के लिए डीएम अविनाश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त आदेश जारी किया है. एक ओर जहां भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारन के लिए जिले के 102 स्थानों पर दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को तैनात किया गया है. वहीं दूसरी ओर गंगा घाटों पर फिसलन व दलदल की समस्या को देखते सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा तटीय दूरी पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है, जबकि शहरी घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ ही साफ-सफाई, चेजिंग रूम, रौशनी, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि 7 नवंबर को अस्ताचलगामी व 8 नवंबर को उदीयमान सूर्य की आराधना की जायेगी. शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण व भीड़-भाड़ वाले गंगा घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा के दृष्टिकोण से 14 छठ घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जवानों को तैनात किया गया, जबकि लालदरवाजा जहाज घाट, कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, बबुआ घाट, कंकर घाट, सीढ़ी घाट व जेल घाट पर वाच टावर, नियंत्रण कक्ष सह खोया-पाया गुमशुदा केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है, जबकि शहर के 15 स्थानों पर ड्राप गेट व 5 स्थानों पर एच बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती रहेंगी. शहर के मॉडल स्कूल प्रांगण, टाउन हाल, सरकारी बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, किला अंदर पोलो मैदान को पॉर्किंग जोन बनाया गया है. ताकि वाहनों को वहां खड़ा किया जा सके. सदर अनुमंडल क्षेत्र के 25 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये है. जिसे थाना क्षेत्र के आधार पर तैनात किया गया है. जो संबंधित थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती करेंगे. जबकि 6 मोटर साइकिल क्यूआरटी दल बनाये गये है. जिसे घाटों से संबद्ध किया गया है. जो अपने-अपने संबद्ध वाले घाट व उसके आस-पास लगातार गश्ती करेंगे.

खड़गपुर व तारापुर अनुमंडल के घाटों पर दंडाधिकारी की हुई तैनाती

खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के पांच थाना में गश्ती के लिए दंधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जबकि 36 स्थानों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. साथ ही तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के 36 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें