17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदाए उर्दू कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे अपने अनुभव

जीटी फाउंडेशन द्वारा रविवार को शाहजुबैर रोड में सदाए उर्दू कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. जीटी फाउंडेशन द्वारा रविवार को शाहजुबैर रोड में सदाए उर्दू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उर्दू और उसके तथ्यों पर चर्चा की गयी. संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष तारीक अनवर ने किया. विशिष्ट अतिथि बीआरएम कॉलेज के उर्दू शिक्षक डा. जैन शम्सी, रख्शा हाशमी, मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. मिर्जा दानिश आरा तथा डीजे कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. सय्यद मो अकील थे. फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा और विशेषकर महिलाओं की शिक्षा पर तेजी से काम करने की आवश्यकता है. समाज और परिवार को बेहतर ढंग से चलाने के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है. उन्हें मर्दों के साथ कदमताल मिलाकर चलने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि छात्राओं को अगर सही दिशा निर्देश मिल जाये तो वह बहुत आगे तक जा सकती है, लेकिन इसके लिए उनके अभिभावकों को तैयार रहने की जरूरत है. कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज की छात्राओं ने उर्दू के मुख्य शायरों की गजलें सुनायी. इसमें मीर, गालिब, फिराक, फैज, बशीर बद्र और परवीन शाकिर की लिखी हुई कविताएं थी. मौके पर छात्रा मलका निशात, कुलसुम परवीन, नेहा खातून, नेहा परवीन,रूकय्या, सुमैया, सबा, मेहर, लक्ष्मी, शमीमा, मो. सलमान अहमद, रब्बानी, जिम्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें