19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनगंज से चोरी हुए ट्रैक्टर का इंजन तारापुर गनेली से बरामद, चोर गिरफ्तार

गिरोह वाहनों की चोरी कर शराब ढुलाई में करता है प्रयोग

मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने हसनगंज से चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले का उद्भेदन कर लिया है. और तारापुर गनेली से इंजन बरामद किया है. इसके साथ ही एक चोर को भी गिरफ्तार किया है. इस उद्भेदन में सबसे अहम बात यह सामने आयी कि चोर गिरोह शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है. जो शराब डिलिवरी करने के बाद लौटते समय घर के बाहर खड़े चार चक्का वाहनों की चोरी कर उसका प्रयोग शराब ढुलाई में करता है. गिरफ्तार चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया.

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया पांच दिन पूर्व हसनगंज निवासी राजेश यादव ने ट्रैक्टर चोरी की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि घर के बाहर रात में ट्रैक्टर लगाया था. जब सुबह उठा तो ट्रैक्टर गायब मिला. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने हरपुर थाना क्षेत्र के गनेली गांव में छापेमारी कर स्व प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. उसके घर से चोरी गये ट्रैक्टर का इंजन पुलिस ने बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने ट्रैक्टर चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और चोरी में शामिल अन्य सदस्यों का नाम बताया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

शराब के धंधे से जुड़ा है चोर, करता है तस्करी

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह में कई सदस्य है. सभी मिलकर शराब का धंधा करते हैं. शराब तस्करी कर निर्धारित स्थल पर डिलेवरी करता है. जब लौटने लगता है तो रास्ते में घर के सामने मध्य रात या अहले सुबह में वाहनों के चोरी की घटना को अंजाम देता है. जिसका प्रयोगशराब की तस्करी के लिए करता है. उसने बताया कि यहां से चोरी की हुई वाहनों को वह लोग झारखंड के गिरीडीह सहित अन्य दूसरे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेच देता है. जो चार चक्का वाहन होता है उससे शराब की ढुलाई करता है. वह लोग शराब पहुंचाने से पहले रेकी करता है. इसी दौरान उनकी नजर घर के बाहर खड़ी वाहनों पर होती है. जिसे लौटते समय चोरी कर लेता है. पिछले दिनों चोरों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा से जहां एक विक्टा सूमो की चोरी हुई थी. वहीं बरियारपुर से भी एक बोलेरो वाहन की चोरी हुई थी. इन वाहनों की चोरी में भी इसी गिरोह का हाथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें