प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. 30 नवंबर को होने वाले जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को प्रखंड की कौड़ियां पंचायत के खंडबिहारी गांव में पार्टी के पंचायत अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है. इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जायें. उन्होंने कहा कि संगठन के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है और मिशन 2025 का आगाज हो चुका है. एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को बहुमत से बनाने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दें. इस बार के विधानसभा चुनाव में 220 सीटों का टारगेट है. जिसे हर हाल में पूरा करना है. इसे लेकर जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू किया गया है. 30 नवंबर को टाउन हाल मुंगेर में मुंगेर जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन निर्धारित है. इसमें मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री शीला मंडल, तारापुर विधायक राजीव सिंह सहित अन्य शामिल होंगे. मौके पर गोपाल शरण सिंह, विजय राय, राजीव सिंह, मुकेश कुमार, मनोज कुमार रघु, मनोज हिमांशु, चिन्टु सिंह, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है