11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : सम्राट हत्याकांड : गहरी साजिश की आ रही बू, जमीन कारोबार से भी जुड़ रहे तार

Munger news : हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुंगेर-पटना रोड को हेरूदियारा के समीप चार घंटे तक जाम किया.

Munger news : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी होमगार्ड जवान अंबिका प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र सम्राट यादव उर्फ राजा का शव हसनगंज में एक मकान के पीछे लावारिस अवस्था में मिला. अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया था. सम्राट हत्याकांड के पीछे गहरी साजिश की बू आ रही है. परिजन सीधे तौर पर गांव के ही दो भाई पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि पुलिस भी इस हत्या को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

पिता ने कहा- घर से बुलाकर ले गये और कर दी हत्या

होमगार्ड जवान अंबिका प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ आयी थी. बाढ़ घटने पर भी पूरे हेरूदियारा में पानी जमा है, क्योंकि दुमंठा के समीप पुल को गांव के ही दो भाई बादशाह यादव और दिलीप यादव ने कचरा देकर बंद कर दिया था. ग्रामीणों की शिकायत पर नगर निगम से पुल के नीचे कचरा साफ करने के लिए जेसीबी भेजी गयी थी. ग्रामीणों के साथ मेरा बेटा सम्राट भी वहां गया. वहां पर दिलीप यादव से उसकी कहासुनी हो गयी. दिलीप ने कहा कि हमारा केवालाहै. पानी हमारे खेत में आ जायेगा. तुम्ही इसे खोलवाना चाहते हो. उसने सम्राट को जान से मारने की धमकी भी दी थी. शनिवार की रात लगभग आठ बजे एसआइ संजय यादव बेटे को बुला कर ले गये. दिलीप व बादशाह एवं अन्य अज्ञात ने मिलकर मेरे बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को हसनगंज में एक मकान के पीछे फेंक दिया. सुबह में हमलोगों को पता चला कि मेरे बेटे का शव वहां है.

शराब पार्टी मनाने के बाद घटना को दिया गया अंजाम

बताया जाता है कि मुंगेर जिले के हेरूदियारा गांव के एक व्यक्ति के दामाद का घर हसनगंज में है, जो बाहर रहता है. सम्राट और अन्य वहां पर गये और पहले जमकर शराब पार्टी की, क्योंकि जब डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां से चिकन की हड्डी, रोटी का टुकड़ा एवं शराब की बोतल मिली, जिसे एफएसएल की टीम अपने साथ ले गयी. उधर, कुछ लोग इस घटना को शराब के नशे में गिरने से मौत बता रहे हैं. उनका कहना है कि शराब पार्टी खत्म होने के बाद सम्राट छत पर पेशाब करने गया, जिससे वह छत से गिर गया. पर, इसकी पुष्टि तो वही कर सकता है, जो साथ में बैठ कर शराब पी रहा था.

सिर के पिछले हिस्से और शरीर में थे जख्म के निशान

जिस मकान के पीछे सम्राट का शव पड़ा मिला था, वहां खून जम गया था. उसके सिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी था. शरीर पर भी चोट के निशान थे. आंख के नीचे भी चोट के निशान थे. इससे लगता है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी गयी है.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

शव को हसनगंज से उठा कर परिजन सीधे हेरूदियारा चले गये. इसके बाद मुंगेर-पटना सड़क पर खटिया पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. जाम शनिवार की सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 12 बजे तक रहा. इस दौरान वाहनों का परिचालन इस मार्ग में ठप रहा. सूचना पर कासिम बाजार थानाध्यक्षरूबीकांत कच्छप दल-बल के साथ पहुंचीं. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. इसके बाद जाम खत्म हुआ और आवागमन इस मार्ग में चालू हो सका.

घर का बड़ा बेटा था सम्राट

सम्राट की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सम्राट घर का बड़ा बेटा था. उससे छोटा एक भाई और तीन बहन हैं. भाई सुमित उर्फ बोगी पढ़ाई करता है, जबकि बड़ी बहन हीना जेल पुलिस में है और पटना में तैनात है. अन्य बहनें भी पढ़ाई कर रही हैं. मौत के बाद पिता अंबिका प्रसाद यादव, मां फूल देवी, बहन वीणा व अंशु का रो-रो कर बुरा हाल था.

जमीन कारोबार से जुड़ रहे हत्याकांड के तार

मृत सम्राट के पिता ने बताया कि सम्राट बीए पास कर नौकरी की तैयारी करता था. बादशाह यादव व उसका भाई दिलीप यादव दोनों दबंग हैं. दोनों जमीन का कारोबार करते हैं. सम्राट भी रंगरूट था, जिसका उस गांव में काफी दबदबा था.हेरूदियारा और आस-पास में हाल के दिनों में जमीन खरीद -फरोख्त का धंधा बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसमें अन्य लोगों के साथ ही सम्राट भी जुड़ा हुआ था. सूत्रों की मानें तो जमीन की दलाली में ही एक षडयंत्र के तहत सम्राट की हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें