18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा में प्रिकॉशन के साथ चलेगी ट्रेनें, हॉल्ट के समीप से हटेगा स्लीपर

महापर्व छठ में घाटों पर अर्घ देने में श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो, इसे लेकर अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है.

बरियारपुर. महापर्व छठ में घाटों पर अर्घ देने में श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो, इसे लेकर अधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने ऋषिकुंड हॉल्ट का निरीक्षण किया. बताया गया कि बरियारपुर का ऋषिकुंड हॉल्ट का छठ घाट अतिसंवेदनशील है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही पूजा समिति के युवा सदस्य रेलवे लाइन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर रस्सी से सुरक्षा घेरा बनायेंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रबंधन से वार्ता हुई है, छठ पर्व के संध्या व सुबह की बेला में ट्रेनें प्रिकॉशन के साथ चलेगी. इस दौरान हाॅल्ट के समीप दोनों साइड लगे स्लीपर को हटा लिया जायेगा. जिससे की छठव्रतियों के साथ ही श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. मौके पर प्रभारी अंचल अधिकारी कमल किशोर, बीडीओ श्वेता कुमारी, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के दिनेश सहनी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें