मुंगेर. बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के आदेश का असर 24 घंटे के अंदर दिखने लगा. दो साल की अवधि पूर्ण करने वाले मुंगेर जिला खनन विभाग कार्यालय में पदस्थापित दो खान निरीक्षक का तबादला औरंगाबाद कर दिया गया, जबकि उसके बदले जिले को मात्र एक खान निरीक्षक दिया गया है. मुंगेर जिला खनन विभाग कार्यालय में पदस्थापित राजू कुमार और रूपा कुमारी का स्थानांतरण औरंगाबाद कर दिया गया है. विदित हो कि जिला खनन विभाग कार्यालय में तीन खान निरीक्षक पदस्थापित थे. इसमें से दो राजू कुमार और रूपा कुमारी का नये आदेश के तहत इस कार्यालय में दो वर्ष से अधिक हो गया था. इन दोनों की जगह में मात्र एक औरंगाबाद में तैनात खान निरीक्षक अभिमन्यु कुमार को मुंगेर भेजा गया.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है