तारापुर. तारापुर के धौनी गांव स्थित चौरा नदी पुल पर मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पुल के पश्चिमी सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए नदी में पलट गयी. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई. वहीं बुधवार की सुबह तारापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन की जांच की. वाहन में एक भी व्यक्ति नहीं था. बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात स्कॉर्पियो संख्या बीआर11पीबी-5764 पर सवार लोग पूर्णिया से तारापुर के बढ़ौनियां गांव श्राद्धकर्म में भाग लेने आये थे. वापसी के क्रम में स्कॉर्पियो धौनी गांव स्थित पुल पर अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. जिससे वाहन पर सवार लोग बाल-बाल बचे. वहीं वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं तारापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और वाहन की सुरक्षा को लेकर दो पुलिस जवान को तैनात कर दिया. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व 13 जनवरी को भी रात्रि में इसी नदी में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. इस घटना में भी सभी बाल-बाल बच गये थे. लगातार चौरा नदी पर बने पुल पर हो रही दुर्घटना से लोग भयभीत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल से महज 50 कदम दूर दक्षिण दिशा में बजरंगबली मंदिर के समीप बने स्पीड ब्रेकर में सादा पट्टी नहीं होने से रात्रि में वाहन चालक को सड़क में दिये गये स्पीड ब्रेकर का पता नहीं चल पाता है. जिससे वाहन स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार से ही पार करता है और अनियंत्रित होकर नदी में पलट जाता है. इसलिए स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी का होना अनिवार्य है. इससे सड़क दुर्घटना में कमी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है