11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की सफाई में जुटे ग्रामीण

लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान का महापर्व छठ मंगलवार से आरंभ हो गया है.

मुंगेर. लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान का महापर्व छठ मंगलवार से आरंभ हो गया है. वहीं छठ पर 7 और 8 नवंबर को अर्घ देने को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर हैं. मंगलवार को टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव स्थित महाने नदी छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा छठ घाट की सफाई युद्ध स्तर से की जा रही है. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर धपरी, तुलसीपुर, ताजपुर, महानी नदी, छठ घाट और छठ घाट जाने वाले रास्तों की साफ सफाई की. मौके पर उप प्रमुख शशि भूषण कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

भगवान भास्कर की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

मुंगेर. लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. टेटियाबंबर प्रखंड में जहां छठ घाट तैयार किया जा रहा है. वहीं जगतपुरा (वृद्धघटा ) गांव में भगवान भास्कर की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हैं. सात घोडों से युक्त रथ अत्यंत आकर्षक व मनोहारी होगा. छठ पर व्रतियों व श्रद्धालुओं का दर्शन की अभिलाषा पूरी होगी. कमेटी अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मूर्ति का निर्माण व्रतियों व ग्रामीण लोगों के सहयोग से कराया जा रहा है. यहां 10 सालों से भगवान भास्कर की प्रतिमा छठ के दौरान की जाती है. मौके पर मुकेश कुमार मंडल, प्रमोद मंडल, वकील मंडल, कपिल मंडल, सुधाकर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें