11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में दिनदहाड़े सरेराह हत्या, ऑटो रोककर नानी नतिनी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

अपराधियों ने दिनदहाड़े सरेराह एक ऑटो सवार परिवार को गोलियों से भून डाला. इस घटना में नानी नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी. अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में नतिनी की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं.

नालंदा. बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति लाख प्रयास के बावजूद बेहतर नहीं हो पा रही है. पुलिस प्रशासन के अपराध के प्रति सुस्त रवैये के कारण बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन बिहार में एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े सरेराह एक ऑटो सवार परिवार को गोलियों से भून डाला. इस घटना में नानी नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी. अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में नतिनी की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट स्टेट हाईवे की है.

नानी नतिनी को मारी गोली

घटना के संबंध में मृतका के नाना राधेश्याम ने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव से पूजा कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ जा रही थी. तभी परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट पूर्व से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने टेम्पो रोककर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में ऑटो पर सवार पूजा भारती, मालती देवी सहित दो अन्य लोग सवार थे. पूजा कुमारी (25 साल) पति राजीव कुमार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य घायल इलाजरत हैं. राधेश्याम ने कहा कि पूजा मायके से अपने ससुराल परिवार वालों के साथ चंडी थाना क्षेत्र के राजनबीघा गांव ऑटो रिज़र्व कर जा रही थी. रास्ते में ऑटो रोककर अपराधियों ने गोली मार दी.

Also Read: नालंदा: 10 वर्ष पुरानी रंजिश में युवक की कलाइयां काट कर साथ ले गए अपराधी, गांव में तनाव का माहौल

पहले भी हुआ था हमला

वहीं, मृतका के पति राजीव कुमार ने कहा कि उसपर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. एक माह पहले दिसंबर महीने में परबलपुर के पास चिमनी भट्ठा के निकट गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. लेकिन शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराया था. राजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद आज फ़िर यह घटना घटी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें