21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में घर के बाहर सो रहे किसान की हत्या, गुस्साये लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बेखौफ बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी है. सोमवार की रात सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडिहरा गांव में घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.

सासाराम. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बेखौफ बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी है. सोमवार की रात सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडिहरा गांव में घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को गुस्साये लोगों ने शव उठाने से रोक दिया है. ग्रामीण एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर घंटों अड़े रहे.

घर के बाहर सो रहे थे श्रीधन

बताया जा रहा है कि राघोडिहरा गांव निवासी 90 वर्षीय किसान श्रीधन सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सोमवार की रात खाना खाने के बाद वे घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली की आवाज सुनकर जबतक परिजन मौके पर पहुंचे बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. परिजनों का कहना है कि 90 वर्षीय किसान श्रीधन सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था. हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

ग्रामीणों की ओर से घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर घंटों अड़े रहे. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि 90 वर्षीय किसान श्रीधन सिंह की गोली मारकर हत्या की गयी है. किस कारण से किसान की हत्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें