बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज में बुधवार की रात अपराधियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर हत्या कर दी. गुरुवार की दोपहर ठेकेदार का शव कुचायकोट थाने के कोन्हवा गांव के पास एनएच-27 किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया. मृत ठेकेदार का नाम मनोज सिंह है, जो बैकुंठपुर थाने के महारानी गांव के रहनेवाले थे. उनका घर नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले में भी था, जहां से बुधवार की रात कुचायकोट प्रखंड के रामपुर दउदा की मुखिया मौसम देवी के देवर के तिलक में शामिल होने के लिए निकले थे. तिलक समारोह से मनोज सिंह जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी और इसकी सूचना कुचायकोट पुलिस को देते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस और परिजन मनोज सिंह की खोजबीन कर रहे थे, तभी कोन्हवा गांव में उनकी बाइक और शव मिलने की सूचना मिली.
पुलिस ने घटनास्थल से ठेकेदार की बाइक और झाड़ियों के अंदर से शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन साजिश के तहत मनोज सिंह का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हत्या की वजह क्या रही और किसने की, इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं.
Also Read: नवादा में 4 साल से फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही महिला टीचर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मृतक के भांजा व जिला पर्षद सदस्य प्रिंस सिंह ने साजिश के तहत हत्या कर पुलिस से बचने के लिए अपराधियों द्वारा झाड़ियों में शव फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद कहा कि मृतक को कहीं भी जख्म नहीं है. परिजन अज्ञात के विरुद्ध अपहरण कर हत्या किये जाने की बात बता रहे हैं, पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु पर टेक्निकल टीम की मदद लेकर जांच कर रही है.