Bihar Crime News: बिहार में अपराध की कई घटनाएं अलग-अलग जिलों से सामने आयी हैं. राजनीति से जुड़े लोगों पर भी हमले किए गए हैं. बेतिया में जदयू सांसद के प्रतिनिधि को गोली मारी गयी जबकि सारण में युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. वहीं सारण के पानापुर में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया. इसके अलावा लखीसराय में एक सनकी ने अपनी पत्नी का गला घोंट डाला. जबकि दो मासूम बच्चियों का गला भी रेत दिया. पटना में एक ठेला चालक की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. पढ़िए क्राइम की प्रमुख खबरें..
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा रेवा एनएच 722 के समीप खरीदाहा चौक पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 5:20 बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व में युवा राजद के प्रदेश सचिव रहे भेल्दी थाने के समस्तपूरा गांव निवासी किशोर महतो उर्फ विधायक की हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब राजद नेता अपने घर से एक व्यक्ति के साथ बाइक से किसी से मिलने सोनहो टोल पर गये थे. वहां से वापस घर लौटने के दौरान बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अपराधी जो चादर ओढ़े हुए थे. उन्होंने खरीदाहा चौक पर जैसे ही उनकी बाइक रुकी की पीछे बैठे किशोर महतो के सिर में पास से गोली दाग दी. सुबह में गोली की आवाज सुन खरीदाहा चौक पर भगदड़ मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधी गोली मारने के बाद बाइक लेकर खरीदाहा चौक से अमनौर की ओर जाने वाली सड़क के तरफ तेजी से फरार हो गये. घटना की सूचना होने पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच किशोर महतो को गड़खा ले गए जहां से डॉक्टर ने छपरा के लिए रेफर किया. छपरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी ने बेहद शातिर तरीके से पास आकर सिर में गोली मारी थी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही किशोर महतो की मौत हो गई थी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप अब बढ़ेगा, ‘मिचोंग तूफान’ से बदला मौसम, पढ़िए वेदर और AQI रिपोर्ट..
सारण के पानापुर में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दबंगों ने राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं टोटहा जगतपुर निवासी रमेश कुमार यादव की हत्या की नीयत से धावा बोल दिया. उस वक्त राजद नेता घर पर मौजूद नही थे .बाद में दबंगो ने विवादित जमीन को जबर्दस्ती जोत लिया .इस मामले को लेकर राजद नेता की पत्नी आशा देवी ने पानापुर थाने में आवेदन देकर अपने पति के जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी है .पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सोमवार की दोपहर तीन बजे हथियारों से लैस लगभग डेढ़ दर्जन अपराधी मेरे पति की हत्या के उद्देश्य से मेरे घर पर धावा बोला .उस वक्त मेरे पति छपरा पार्टी की मीटिंग में गये थे . बाद में उनलोगों में मेरी जमीन जबर्दस्ती जोत ली .इस मामले में उन्होंने अपने ही गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बेतिया में जदयू नेता मनोज कुशवाहा को गोली मारी गयी. योगापट्टी थाना क्षेत्र की यह घटना बतायी जा रही है. जख्मी मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर जेडीयू सांसद सुनील कुमार के प्रतिधनिधि बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनोज कुशवाहा को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी. वो बाल-बाल बच गए लेकिन गोली लगने से उनकी हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए GMCH में भर्ती किया गया है. सांसद प्रतिनिधि को गोली मारने की बात सामने आते ही जदयू के कई नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट नौजर कटरा मध्य विद्यालय के पास एक ठेला चालक की हत्या तेज हथियार से गला रेतकर कर दी गयी. ठेला चालक संतोष कुमार (35वर्ष) की मौत से सनसनी फैली है. परिजनों का कहना है कि नशेड़ियों ने बुला कर बकझक करने के बाद घटना को अंजाम दिया है.एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.मृतक संतोष के भाई अजय ने बताया कि रोज की तरह संतोष ठेला चला कर आया और खाना खाकर आराम कर रहा था. इसी दौरान कुछ नशेड़ी युवक आये और आराम कर रहे भाई ने प्लेट मांगा. जिस पर भाई ने प्लेट दे दिया. इसके बाद नशेड़ी युवक प्लेट लेकर चले गये. फिर थोड़ी देर बाद उसे बुला लिया. जहां पर घटना को अंजाम दिया गया. परिवार के लोगों की मानें तो बदमाशों ने धारदार हथियार से गले के पास प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चीख सुन कर दौड़े परिजनों ने देखा कि संतोष खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद परिवार के लोग ठेले पर लादकर उपचार के लिए ले जाने तभी. लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
लखीसराय के तेतरहाट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव में मंगलवार की अहले सुबह महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्यारे ने दोनों बच्चियों को भी गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में महिला का एक वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. सदर अस्पताल में दोनों बच्चियों काे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों बच्चियों को पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच पटना भेजे जाने के बाद एसपी पंकज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, मृतका 35 वर्षीया तेतरी देवी सुदामा साव की पत्नी थी, जबकि उसकी दोनों बच्चियां पांच वर्षीया श्वेता कुमारी व चार वर्षीया खपड़ी कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. बताया गया कि सुदामा साव हरियाणा में काम करता है. घर पर उसकी पत्नी तेतरी देवी अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी. जांच के क्रम पुलिस के हाथ घटनास्थल से हरियाणा के करनाल से लखीसराय का का रेल टिकट बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस के शक की सुई मृतका के पति पर जा टिकी.