Muzaffarpur: मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार साल का सबसे गर्म दिन रहा. इस वर्ष पहली बार अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके कारण दोपहर के समय उमस भरी गर्मी के साथ लोगों का गला सूख रहा था. आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है. वहीं 12 वर्ष बाद पांच मई को रिकॉर्ड गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा. वर्ष-2012 में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि शाम के 5 बजे के करीब बादल के छाने से थोड़ी राहत मिली. लेकिन गर्मी से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रचंड गर्मी और हीटवेव (लू ) की स्थिति अभी बनी रहेगी. विभाग की ओर से 11 जून तक इसी तरह के हीटवेव की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही दो डिग्री और यानी अधिकतम तापमान 43 तक जाने के आसार है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से लोगों के साथ फसलों को लेकर किसानों को अलर्ट किया गया है.
2023 – 41 डिग्री
2022 – 34.4 डिग्री
2021 – 36.1 डिग्री
2020 – 28.8 डिग्री
2019 – 36.4 डिग्री
2018 – 36.2 डिग्री
2017 – 37 डिग्री
2016 – 38.3 डिग्री
2015 – 38.5 डिग्री
2014 – 38.1 डिग्री
2013 – 33.8 डिग्री
2012 – 42.2 डिग्री
Also Read: मुजफ्फरपुर: सूद के पैसे लौटने गई युवती के साथ जबरदस्ती, जानें पूरा मामला…
एक समय था जब गर्मी के दिनों में कोल्डड्रिंक लोगों की पहली पसंद हुआ करती थी, मगर समय के साथ नींबू शरबत ने कुछ कोल्ड ड्रिंक्स की जगह छीन ली है. शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे इस लेमन सिरप की मांग जोरों पर है. नींबू पानी को थोड़ा और स्वादिष्ट बनाने के लिए दुकानदार इसमें पुदीने की पत्तियां, आम की कसिया, अदरक, कच्ची मिर्च, जल जीरा डाल कर पिला रहे हैं.
इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण चौक-चौराहों व एनएच किनारे चने के सत्तू का शरबत, बेल शरबत, दही लस्सी, गन्ने का रस, संतरा, अनार, आम जैसे फलों का जूस सहित तरह-तरह पेय पदार्थ वाली दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है. क्लब रोड के एक गन्ना का शरबत पिलाने वाले दुकानदार ने बताया कि पेय पदार्थों की दुकानदारी 4 से 5 महीना बढ़िया चलती है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, बिक्री में तेजी आयी है. उन्होंने बताया कि गन्ने के रस में पुदीना डालकर पिलाता हूं. इससे पेट ठंडा रहता है.