20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर मौसम: डेढ़ डिग्री नीचे गिरा पारा, उमस बरकरार, जिले के इन इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली

पिछले 24 घंटे में तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सिय की गिरावट के बाद भी सोमवार को सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

मुजफ्फरपुर: रिकॉर्ड स्तर पर पारा चढ़ने के बाद बीते चार दिनों से अधिकतम तापमान धीरे-धीरे नीचे की ओर लुढ़क रहा है. हालांकि लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. पिछले 24 घंटे में तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सिय की गिरावट के बाद भी सोमवार को सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि रविवार को तापमान 39.5 डिग्री था. मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना लगातार जतायी जा रही है. वरीय वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका कारण वातावरण का सपोर्ट नहीं करना बताया जा रहा है.

बीते चार दिनों में तापमान का हाल

  • 19 जून – 38 डिग्री

  • 18 जून – 39.5 डिग्री

  • 17 जून – 41.8 डिग्री

  • 16 जून – 42 डिग्री

Also Read: मुजफ्फरपुर: हाथ की मेहंदी छूटने से पहले गला घोंटकर नवविवाहिता की हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार
प्रचंड गर्मी के बीच आज तीन फीडरों से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

जून महीने में पहली बार लगातार हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. पिछले करीब 15 दिनों से लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. इस बीच बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस और स्मार्ट सिटी के काम के लिए लगातार शटडाउन का दौर जारी है. मंगलवार को शहरी क्षेत्र में तीन फीडरों से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. स्मार्ट सिटी के काम के लिए सुबह 6 बजे से 9 बजे तक मोतीझील फीडर से जुड़े कल्याणी चौक, छोटी कल्याणी, अंडी गोला, हरिसभा चौक, कल्याणी बाड़ा, साहू रोड व केदारनाथ रोड में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं एलटी केबल कार्य को लेकर नीम चौक फीडर से जुड़े नीम चौक कब्रिस्तान व बसवारी टोला में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी. वहीं सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ब्रह्मपुरा फीडर से जुड़े लक्ष्मी चौक, किला चौक, मेंहदी हसन चौक, दाउदपुर कोठी, संजय सिनेमा रोड व ब्रह्मपुरा इलाका प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें