पुलिस की तत्परता से दो लुटेरे लूट की रकम के साथ गिरफ्तार एक अपराधी फरार, फाइनेंस कर्मी से मिलीभगत उजागर मुशहरी थाना क्षेत्र के बेडौलिया पुल के पास हुई घटना प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के बेडौलिया पुल के पास मंगलवार की दोपहर बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिया. घटना के बाद पुलिस की तत्परता से दो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया़ लूट में संबंधित फाइनेंस कर्मी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ बताया गया कि बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार (23) स्वयं सहायता समूह से एक लाख 80 हजार रुपये की वसूली कर लौट रहे थे़ इसी दौरान लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी से रुपये लूटकर सहनी द्वार की ओर भाग निकले. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दो टीम गठित कर एक टीम को बीएड कॉलेज की ओर से और दूसरी टीम को सहनी द्वार की ओर से भेजा. इस दौरान एक बाइक से एक अपराधी भाग निकला, जबकि दूसरी बाइक से भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. उसके बाद दोनों टीम थाना लौट आयी. लूट की रकम बरामद कर ली गयी है़ एक टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता और दूसरी टीम का अवर निरीक्षक तेजप्रकाश सिंह कर रहे थे. टीम में विकास कुमार, शैलेन्द्र भारद्वाज, संजीव कुमार एवं अशोक राय थे. थाना पहुंचे तीन बैंक कर्मियों से पूछताछ उसी समय बंधन बैंक की आम गोला शाखा से थाना पर आये बैंक कर्मियों में मैनेजर रमेश कुमार, मो जफर सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बंधन बैंक कर्मी अमित कुमार स्वयं सहायता समूह से ऋण की वसूली करने बंधन बैंक की आम गोला शाखा से मंगलवार को मुशहरी थाना क्षेत्र के बेडौलिया गांव में गये थे. उसके पीछे लुटेरे भी गांव में गये और समूह से रुपये की वसूली करने के बाद लुटेरों ने अमित कुमार से एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिया. इस संबंध में कर्मी अमित कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसकी मिलीभगत से लुटेरों ने बंधन बैंक की राशि लूटी है. लुटेरों की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी गौरव कुमार एवं दीपेश कुमार के रूप में हुई है. बैंक कर्मी अमित कुमार भी दुबहा का है. लुटेरों से दो बाइक, रुपये व चार मोबाइल बरामद लुटेरों से दो बाइक, एक लाख 80 हजार रुपये तथा चार मोबाइल बरामद किया गया है. इनके मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. सकरा इंस्पेक्टर ने भी मुशहरी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने फाइनेंस कर्मियों को चेताया कि बिना पुलिस को सूचना दिये किसी भी हाल में क्षेत्र में ऋण की वसूली नहीं करें. अन्यथा लूट होने पर फाइनेंस कर्मी की संलिप्तता मानी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है