उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विवि ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से अबतक नैड (नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी) पर 1.87 लाख शिक्षकों का प्रोविजनल अपलोड कर दिया गया है.उच्च शिक्षा विभाग की ओर से की गयी ऑनलाइन समीक्षा बैठक में यह जानकारी पदाधिकारियों की ओर से दी गयी है. कहा गया है कि 90 हजार से अधिक डिग्रियों को डिजिलाॅकर पर अपलोड करने के साथ ही उसे ऑनलाइन एक्सेस देने की तैयारी की जा चुकी है.अपार कार्ड समेत अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा
शीघ्र डिग्री छात्रों के डिजीलॉकर में दिखने लगेगी. विश्वविद्यालय की ओर से नैड के राज्य नोडल अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. इसके बाद पूरी जानकारी लाइव हो जाएगी. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अपार कार्ड समेत अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की गयी. इसमें परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ रेणुबाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डाॅ आनंद प्रकाश दूबे, डाॅ मो.इम्तियाज अनवर शामिल हुए. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि अबतक करीब 1.40 लाख स्टूडेंट्स का अपार कार्ड बना है. 31 दिसंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत बच्चों का अपार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है