-पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट जंक्शन पर आरपीएफ ने पकड़ा
मुजफ्फरपुर.
ट्रेन में मानव तस्कर के दो सरगनाओं की गिरफ्तारी के साथ अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट जंक्शन पर बीते दिनों 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने विशेष अभियान के तहत 10 नाबालिगों को तस्करों से बचाया है जिसमें पश्चिम बंगाल के छह और बिहार के रहने वाले चार बच्चे शामिल हैं. गोपनीय सूचना के आधार पर चार आरपीएफ अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में दोनों मानव तस्कर का अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े होने का मामला सामने आया है जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. सभी बच्चों को कानूनी व पुनर्वास प्रक्रिया के लिए सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. संपूर्ण बचाव अभियान आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से चलाया गया.वहीं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन ने इन कमजोर बच्चों के जीवन को बचाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की. दूसरी ओर गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर आरपीएफ व जीआरपी की ओर से छानबीन शुरू कर दी गयी है. बिहार के रहने वाले चारों बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क में टीम जुट गयी है. साथ ही अन्य नेटवर्क के तस्करों को पकड़ने के लिये कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है