26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : देर से पहुंचे तो 124 विद्यार्थी नहीं दे सके परीक्षा, जबरन प्रवेश पर धक्का मारकर निकाला

इंटर परीक्षा : देर से पहुंचे तो 124 विद्यार्थी नहीं दे सके परीक्षा, जबरन प्रवेश पर धक्का मारकर निकाला

– नीतीश्वर महाविद्यालय केंद्र पर पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप

-कई केंद्रों पर दौड़ते-भागते पहुंचे तब तक गेट हो चुका था बंद

-रोने लगे परीक्षार्थी, कुछ केंद्रों पर समय के बाद भी दिया प्रवेश-दो स्तर पर फ्रिशकिंग के बाद मिला प्रवेश, डिजिटल वॉच रखवा ली

-डीएम-एसएसपी ने भी लिया जायजा, पहुंचते रहे प्रतिनियुक्त अफसर

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में पहली पाली के दौरान 124 छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गये. ये पांच मिनट विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. नीतीश्वर कॉलेज, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, बीबी कॉलेजिएट समेत अन्य केंद्रों पर परीक्षार्थियों को विलंब से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिला. इस कारण परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने हंगामा भी किया. नीतीश्वर कॉलेज केंद्र पर गेट खुला देख छात्राएं भीतर प्रवेश कर गयीं. उन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने धक्का मारकर बाहर निकाल दिया. कई छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ पहुंची छात्राओं को प्रवेश दिया गया, जबकि कुछ छात्राओं को बाहर रोक दिया गया. चैपमैन केंद्र से लौटने के बाद छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने पहुंची. डीइओ ने विलंब से पहुंचने पर प्रवेश से साफ मना कर दिया. छात्राओं का रो-रोकर बुरा हाल था. वे कह रही थीं कि ट्रैफिक जाम के कारण पांच मिनट विलंब हो गया. डीइओ ने कहा कि बोर्ड की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया था कि 30 मिनट पूर्व मुख्य द्वार बंद हो जाएगा. द्वार बंद होते समय तक जो परीक्षार्थी पहुंच गये थे उन्हें प्रवेश कराया गया है. इसके बाद पहुंचने वाले विद्यार्थियों को लौटा दिया गया. इसके बाद वे हंगामा करने लगे. बता दें कि 74 केंद्रों पर पहले दिन पहली पाली में जीवविज्ञान और दर्शनशास्त्र और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई. इधर, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने डीएन हाई स्कूल, महिला शिल्प कला विद्यालय सहित कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व वीक्षकों को चुस्त रहने का निर्देश दिया.

थ्री लेयर फ्रिशकिंग के बाद मिला प्रवेश

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की तीन स्तर पर फ्रिशकिंग की गयी. इस दौरान डिजिटल वॉच पहनकर आये कई छात्रों की घड़ी उतरवायी गयी. डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय के साथ ही रोहुआ उच्च और मध्य विद्यालय केंद्र का निरीक्षण किया. जिले के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्देश दिया गया था कि 30 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाएगा. इसके बाद पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को रोका गया. वे मिलने पहुंचे थे पर उन्हें नियम का हवाला देकर लौटा दिया गया. डीइओ ने बताया कि सभी केंद्रों पर ससमय प्रश्पपत्र पहुंच गये थे. परीक्षा भी ससमय शुरू हुई.

पहली पाली में 199 व दूसरी में 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पहले दिन पहली पाली में सभी 74 केंद्रों पर 13246 परीक्षार्थी आवंटित थे. इसमें से 13047 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं विलंब से आने और अन्य कारणों से 199 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 3282 स्टूडेंट्स आवंटित थे. इसमें से 3234 उपस्थित और 48 अनुपस्थित रहे.

परीक्षा से वंचित छात्रा पहुंची मानवाधिकार आयोग

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा में वंचित हुए परीक्षार्थियों में से एक छात्रा मानवाधिकायर आयोग पहुंच गयी. नीतीश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही मुख्य द्वार बंद करने का आरोप लगाया. छात्रा ने आरोप लगाया कि वह समय पर पहुंच गई थी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही देखा कि मुख्य द्वार बंद किया जा रहा था, जबकि पांच मिनट समय शेष था. उपस्थित पुलिसकर्मियों तथा केन्द्राधीक्षक स्वयं ने उसे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. उससे आगे वाले विद्यार्थियों को प्रवेश करने दिया गया था. कहा कि डीइओ के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया. पीड़ित छात्रा ने मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी व नितीश्वर महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक के विरुद्ध राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में परिवाद दायर किया है. एसके झा ने बताया कि यह मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें