-विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बहनों ने की खरीदारी-शहर से बाहर रहनेवाली युवतियां कर रहीं इस्तेमाल मुजफ्फरपुर. रक्षाबंधन के मद्देनजर ऑनलाइन कारोबार इन दिनों लोकप्रिय हो चला है. शहर से बाहर रहनेवाली युवतियां व महिलाएं इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर भाई को राखी भेज रही हैं. अबतक 15 हजार राखियों की डिलेवरी घरों तक हो चुकी हैं. दो-तीन दिनों के अंदर पांच हजार राखियों की और डिलेवरी होने की उम्मीद है. इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सबसे अधिक राखियां भेजी जा रही हैं. एक कंपनी के कूरियर एजेंट राधेकृष्ण ने बताया कि पिछले दस दिनों से राखी की डिलेवरी अधिक हो रही है. कंपनी का निर्देश है कि सब सामान से पहले राखियों की डिलेवरी हो. गोदाम में जैसे ही राखियां आती हैं, उसकी तुरंत डिलेवरी की जाती है. दूसरी कंपनी के कूरियर एजेंट श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि हर साल राखियों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार भी अच्छी संख्या में राखियां आ रही हैं, जिसकी हमलाेग डिलेवरी रोजाना करा रहे हैं. भाई को एक साथ मिल रही राखी व मिठाई विभिन्न कंपनियों ने राखी के साथ मिठाई के पैकेट का कांबो पैक तैयार किया है. इस तरह का पैकेट सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. भाई को राखी बंधवाने के लिए मिठाई खरीदने की जरूरत नहीं होती. भाई भी इसी प्लेटफॉर्म के जरिये बहनों को उपहार भेज रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नेग के लिए विभिन्न राशियों का रक्षाबंधन कूपन उपलब्ध है. भाई-बहनों के लिए विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन निश्चित राशि का वाउचर खरीद कर उसका कोड बहनों को भेज रहे हैं, जिससे बहन उस राशि के जरिये अपने मनपसंद सामान खरीद सके. इससे भाइयों को आसानी हो रही है. बहन को अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि भेंट कर रहे हैं.ऑनलाइन व्यवस्था से बहनों को भी आसानी हो गयी है. पहले वह राखी खरीद कर लिफाफे में रख कर डाक से भेजती थीं, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉम से बस उन्हें राखी व मिठाई पसंद करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है