15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त, माफिया फरार

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के पास छापेमारी कर 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है.

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के पास छापेमारी कर 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई सोमवार की देर रात इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई. माफिया ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन उत्पाद विभाग ने तेल टैंकर को कब्जे में लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में लाकर जब्त शराब की खेप को बाहर निकाला.

उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया

सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार और जमादार सोनी महिवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी के लिए भेजी गई. टीम ने जाफरपुर पहुंचते ही कच्ची सड़क पर ट्रक के निशान देखे और इसके सहारे मौके पर पहुंची. वहां देखा गया कि तेल टैंकर से शराब अनलोड की जा रही थी. जैसे ही गाड़ी की लाइट जलाई गई, माफिया मौके से खेत के रास्ते फरार हो गया.

ये भी पढ़े: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में मछली पालन के लिए दिया लाखों का चेक

नए साल के जश्न के लिए मंगाई जा रही शराब की खेप

इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यह शराब गोवा से लायी गई थी और इसे इंडियन ऑयल के BR0GD4112 नंबर के तेल टैंकर में छिपाकर लाया गया था. माफिया इसे नए साल के जश्न के लिए मंगवा रहे थे. पिछले 15 दिनों में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की टीम ने शराब की 10 बड़ी खेप पकड़ी है, जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और गोवा से लाई गई थी.

ये भी पढ़े: मुकेश सहनी की पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, बिहार चुनाव में सोशल मीडिया से बढ़ेगी VIP की ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें