-अनुपस्थित विद्यार्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए जारी नहीं होगा एडमिट कार्ड-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेंटअप परीक्षा के लिए जारी किया कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा करायेगी. इसके लिए 20 स्कूलों ने प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका जिला शिक्षा भवन से प्राप्त नहीं किया है. रविवार को भी परीक्षा सामग्री बांटी गयी. इस दौरान 75 से अधिक स्कूलों ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से सामग्री ले ली है, जबकि 20 स्कूल इसे नहीं ले गये हैं. प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना देने के बाद भी उन्होंने सामग्री प्राप्त नहीं की. ऐसे में डीइओ अजय कुमार सिंह ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह में 9.30 बजे परीक्षा शुरू होनी है और अबतक स्कूल परीक्षा सामग्री नहीं ले गये हैं.बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि जो बच्चे सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा. परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर होगी.परीक्षा सामग्री नहीं ले जाने वाले स्कूलों के ये हैं कोड :
31382, 31159, 31160, 31150, 31142, 31143, 31192, 31194, 31290, 31254, 31255, 31095, 31093, 31030, 31046, 31026, 31027, 31024, 31015, 31118डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है