25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरइ-3 के काउंसेलिंग में 255 शिक्षक हुए उपस्थित, 245 को मिली हरी झंडी

टीआरइ-3 के काउंसेलिंग में 255 शिक्षक हुए उपस्थित, 245 को मिली हरी झंडी

-सर्वर स्लो होने के कारण देर शाम तक हुई काउंसेलिंग

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग (टीआरइ-3 ) से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई. रिकॉर्ड के तहत पहले दिन 5 शिफ्ट में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग में 300 में 255 शिक्षक ही उपस्थित हुये. काउंसेलिंग में 45 शिक्षक अनुपस्थित रहे. सुबह 8 बजे से ही शिक्षकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. निर्धारित समय से काउंसेलिंग शुरू कराई गयी. शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग के लिए पांच स्लाट तय किया है. सबसे पहले अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन और थंब इंप्रेशन की प्रक्रिया पूरी कराई गई. थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन के के बाद प्रमाणपत्रों की जांच के लिए काउंटर बनाए गए थे. सुबह के समय शुरूआत में सर्वर की समस्या को लेकर कुछ देर के लिये काम प्रभावित हुआ. हालांकि सर्वर स्लो होने के कारण काउंसेलिंग शाम तक हुई. बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की काउंसेलिंग में 8 शिक्षक संदिग्ध मिले. इन शिक्षकों के कागजात में गड़बड़ी पाया गया है. आवेदन पत्र भरने के दौरान अपलोड किये गये कागजात और काउंसेलिंग में उनकी ओर से दिये गये प्रमाण पत्र में अंतर पाया गया है. ऐसे शिक्षकों को डाउटफुल में रखा गया है.

इसकी सूचना बीपीएससी और मुख्यालय भेज दी गयी है. दूसरी ओर बायोमिट्रिक होने के बाद 2 शिक्षक काउंसेलिंग कराने से इंकार कर दिया. ऐसे में मुख्यालय स्तर से 245 शिक्षकों पर हरी झंडी मिली. इन शिक्षकों का पहली से पांचवीं व छठी से आठवीं कक्षा दोनों के लिए चयनित है. पहली से पांचवीं कक्षा के बाद छठी से आठवीं के लिए स्लाट तय होगा. वे छठी से आठवीं के लिए काउंसेलिंग करायेंगे.

शिक्षक आपस में उलझे तो पुलिस को कराना पड़ा शांत

काउंसेलिंग की शुरूआत में ही पहले काउंसेलिंग कराने को लेकर शिक्षक आपस में उलझ पड़े. काउंसेलिंग स्लो होने की वजह से काफी देर से पीछे खड़े अभ्यर्थी आगे निकलने की कोशिश करने लगे. इस बात पर शिक्षकों के बीच नोकझोंक शुरु हो गयी. पंक्ति में खड़े शिक्षकों के आपस में उलझने की वजह से हंगामा शुरु हो गया. तैनात पुलिसकर्मी ने शिक्षकों को समझाकर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें