11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क में 6 नए यूनिट की एंट्री, कई लोगों को मिलेगा रोजगार

मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग के 6 नए यूनिट लगे हैं. जिसके बाद अब यहां कुल यूनिट की संख्या 15 हो गई है.

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में नये यूनिटों का विस्तार होने लगा है. रिकॉर्ड के तहत बीते दिनों में फूड पार्क में 6 नये यूनिटों की संख्या बढ़ गयी है. जिसमें सभी यूनिट फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी है. ज्यादातर कैटल फीड, फ्रूट व एनिमल फीड से जुड़ी है. आंकड़ों के तहत मेगा फूड पार्क में अब कुल यूनिटों की संख्या 15 हो गयी है. इससे पहले 9 यूनिट पर काम चल रहा था. संबंधित अधिकारियों के अनुसार नये यूनिटों के प्लांट का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. इन प्लांट के लगने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

अगले महीने शुरू होगा ट्रायल प्रोडक्श

दूसरी ओर पहले यूनिट का ट्रायल प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है. यह मिल्क पाउडर बनाने वाली यूनिट है. जिसका ट्रायल प्रोडक्शन के लिये लगभग काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही मल्टी फ्रूट प्रोसेसिंग, साल्टेड स्नैकस व पफ्फ रिंग्स, शहद, मखाना का ट्रायल प्रोडक्शन भी आने वाले तीन से चार महीनों में शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर कंपनियां तेजी से काम कर रही है.

ब्रांडिंग के बाद निवेशकों का बढ़ा रुझान

मेगा फूड पार्क को लेकर पटना बियाडा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये हाल में लगातार ब्रांडिंग की गयी है. जिसका असर भी दिखने लगा है. यहां निवेशकों का रुझान बढ़ा है. हाल में में भी दूसरे राज्यों से निवेशकों ने पहुंच कर फूड पार्क के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखा है. बता दें कि विभाग अपने एक्स सोशल पेज पर इसे अपडेट कर रही है. ताकि देश और दुनिया में कहीं से भी निवेशक जारी ले आउट के साथ पूरी जानकारी प्राप्त कर सके. साथ ही यूनिट लगाने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सके. इसमें ट्रक पार्किंग एरिया, एडमिन ब्लॉक, मेन गेट, प्लॉट नंबर, औद्योगिक क्षेत्र के भीतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधा को अपडेट किया जाता है.

फुड पार्क में अभी 62.53 एकड़ जमीन खाली

जिले के दामोदरपुर स्थित मेगा फुड पार्क में फिलहाल 62.53 एकड़ नये यूनिटों के लिये खाली जगह उपलब्ध है. जिसमें बियाडा की ओर से जमीन का रेट 142.33 रुपये वर्ग फुट रखा गया है. इसके साथ ही बरियारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग के लिये 60.47 एकड़ जमीन खाली है. यहां भी जमीन का रेट 142.33 रुपये वर्ग फुट तय किया गया है. इस बारे में भी जानकारी शेयर की गयी है.

फूड पार्क के कोर प्रोसेसिंग में शामिल

  • ड्राई वेयर हाउस
  • कोल्ड स्टोरेज
  • केला पकाने का चैंबर
  • लीची पैक हाउस
  • आइक्यूएफ स्टोरेज

Also Read : हार्डवेयर दुकानदार के बेटे ने BPSC में 5वां स्थान पाने के बाद UPSC में भी लहराया परचम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें