22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU के पीजी विभाग से कॉलेज तक शिक्षकों के 65% सीट खाली, कैसे होगी गुणवत्ता वाली पढ़ाई

मुजफ्फरपुर के BRABU में शिक्षकों के करीब 65 फीसदी पद खाली हैं. इस यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के लिए शिक्षकों के स्वीकृत पद 1631 हैं, परंतु वर्तमान स्थिति में यहां महज 566 शिक्षक कार्यरत हैं.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में पीजी विभाग से लेकर कॉलेज तक शिक्षकों के करीब 65 प्रतिशत सीट खाली है. कुल 1784 पद स्वीकृत है, जिस पर 635 नियमित शिक्षक ही कार्यरत है. पीजी विभाग में 153 स्वीकृत पद पर 69 शिक्षक कार्यरत है. वहीं, कॉलेजों में 1631 स्वीकृत पदों पर 566 शिक्षक कार्यरत है. कई कॉलेज तो अतिथि शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों में करीब छह सौ अतिथि शिक्षक विभिन्न विषयों में सेवा दे रहे हैं.

दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ ही राज्य सरकार और राजभवन की ओर से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. शैक्षणिक सुधार के साथ ही शोध को लेकर भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं. लेकिन, शिक्षकों की कमी के बीच गुणवत्ता वाली पढ़ाई का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. विश्वविद्यालय के 39 अंगीभूत कॉलेज है. मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी में ये कॉलेज है. तीन गवर्नमेंट कॉलेज भी है.

BRABU के कई अंगीभूत कॉलेजों में 10 प्रतिशत भी नियमित शिक्षक नहीं

एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर में शिक्षकों शिक्षकों के 43 पद स्वीकृत है, जिस पर तीन शिक्षक ही कार्यरत है. आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया में 101 स्वीकृत पदों पर 19 शिक्षकों की पोस्टिंग है. एलएस कॉलेज में 93 पदों पर 54 शिक्षक, रामेश्वर कॉलेज में 61 पदों पर 17 शिक्षक, सीएन कॉलेज साहेबगंज में 23 पदों पर पांच शिक्षक कार्यरत है. आरसी कॉलेज सकरा में केवल दो नियमित शिक्षक है. यहां कुल 24 पद स्वीकृत है. आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी में केवल तीन शिक्षक कार्यरत है, जबकि यहां 23 सीट है. जीवछ कॉलेज मोतीपुर में 18 सीटों पर चार ही शिक्षक है.

कॉलेज से पीजी विभाग तक कर्मचारियों की भी कमी

कॉलेज से लेकर पीजी विभाग तक तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी कमी है. विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन से लेकर पीजी विभाग और कॉलेज में कर्मचारियों के लिए 2139 सीट स्वीकृत है, जिस पर 683 ही कार्यरत है. विश्वविद्यालय मुख्यालय पर 460 सीटों पर 136 कर्मचारी कार्यरत है. वहीं पीजी विभाग में 114 सीट स्वीकृत है, लेकिन 38 कर्मचारी ही कार्यरत है. 39 अंगीभूत कॉलेजों में 509 कर्मचारी कार्यरत है, जबकि यहां 1565 सीट स्वीकृत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें