16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल से अखाड़ाघाट की ओर आनेवाले चारपहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

छठ पर्व पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान की तैनाती की गयी है.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

छठ पर्व पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान की तैनाती की गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. निर्धारित मार्ग पर ही चलें व पार्किंग स्थल पर ही अपनी वाहन को लगाएं. महिलाएं व बुजुर्ग अपना पता व मोबाइल नंबर अपने पास रखें. यदि आप छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर ले जा रहे हैं तो उनकी जेबों में या गले में लॉकेट की तरह घर का पता व फोन नंबर अवश्य रखें. किसी भी प्रकार की समस्या पर अधिकृत पदाधिकारियों व स्वयं सेवकों से ही संपर्क करें.

बैरिकेडिंग पार न करें खतरनाक घट पर गहरे पानी में नहीं जाएं. छठ घाट पर आतिशबाजी नहीं करें. किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं और इसपर विश्वास भी नहीं करें. इधर, छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर शहर में पांच जगहों पर पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. शहर के एंट्री प्वाइंट रामदयालु, जीरोमाइल, लक्ष्मी चौक, चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर समेत शहर में प्रवेश करने वाले स्थानों से टेलर युक्त ट्रैक्टर, ट्रक आदि मालवाहक व अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर गुरुवार दोपहर दो बजे से शुक्रवार सुबह दस बजे तक पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं, जीरोमाइल से अखाड़ाघाट की ओर आनेवाले चार पहिया व भारी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. जीरोमाइल चौक से शहर की तरफ आनेवाली चार पहिया वाहन वैकल्पिक मार्ग पुलिस लाइन चौक या बैरिया गोलंबर होकर जा सकते हैं.

छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालु व छठ व्रती सुरक्षित व बिना जाम में फंसे छठ घाट तक जा सकें, इसके लिए शहर के सभी एंट्री प्वाइंट व चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

इन जगहों पर बनाया गया पार्किंग स्थल

1. सीढ़ी घाट सिकंदरपुर आने वाले छठ व्रतियों वाहनों का पार्किंग स्थल पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के डीआरसीसी कार्यालय गेट के सामने खाली मैदान में होगा

2. अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ घाट पर आने वाले छठ व्रतियों के लिए वाहन की पार्किंग देना बैंक अखाड़ाघाट रोड से सुधा डेयरी तक पी.डब्ल्यू.डी. की खाली जमीन पर होगी

3. आश्रम घाट जाने वाले छठ व्रतियों के लिए वाहनों की पार्किंग राज नारायण सिंह महाविद्यालय का मैदान में होगी

4. पड़ाव पोखर जाने वाले छठ व्रतियों के लिए वाहन पार्किंग ओरियंट क्लब का मैदान में होगा

5. आरडीएस कॉलेज पोखरा के छठ व्रतियों के का वाहन पार्किंग कॉलेज के मैदान में होगा.

अगर मुसीबत में हों तो यहां से मिलेगी मदद

डायल -112

एसएसपी- 9431822982

सिटी एसपी – 9473191765

नगर डीएसपी- 9431800089

नगर थाना – 9431822336

मिठनपुरा थाना – 9431822352

काजीमोहम्म्दपुर थाना – 9431822337

बेला थाना – 6287999372

सदर थाना – 9431822342

विवि थाना- 6287999371

ब्रह्मपुरा थाना – 9431822351

यातायात थाना- 6287999373

सिकंदरपुर ओपी- 6287999375

अहियापुर थाना – 9431822355

गरहां ओपी – 9031058285

मेडिकल ओपी – 8676070911

सीढ़ियों की हुई रंगाई-पुताई

साहू पोखर को भी चारों तरफ से सजाया-संवारा गया है. साहू पोखर किनारे बने भव्य मंदिर के साथ घाटों को काफी अच्छे तरीके से रंग-बिरंगी लाइट लगा घाट को जगमगाने का काम किया जा रहा है. निगम के कर्मचारी पोखर किनारे से गुजरी सड़क की भी सफाई कर सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं. इस बार तालाब के चारों तरफ जो सीढ़ी बनी है. उसकी भी रंगाई-पुताई कर बेहतर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें