सकरा़ प्रखंड के महमदपुर बुजुर्ग गांव में गुरुवार की रात आग लगने से सुरेश गोस्वामी का घर जल गया़ इसमें 10 हजार रुपये सहित दो लाख का सामान नष्ट हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, जिनके सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि घर में अचानक आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया, जिसमें घर सहित सारा सामान जल गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है