23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: गंडक और कोसी में जलस्तर उफान पर, मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों में प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Bihar Flood: नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी और गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ गया है. बिहार में बाढ़ का संकट बढ़ गया है.

Bihar Flood: नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी और गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ गया है. बिहार में बाढ़ का संकट बढ़ गया है. इस स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिले के तीन प्रमुख प्रखंड साहेबगंज, सरैया, और पारू के इलाके बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

तटबंधों की विशेष निगरानी

प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही तटबंधों की विशेष निगरानी की जा रही है, खासकर कटाव संभावित क्षेत्रों में हर एक किलोमीटर के दायरे में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

एसडीएम ने क्या कहा

एसडीएम श्रेया श्री ने बताया कि बाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए पानी के बाद गंडक नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है. अभी तक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर जिले में पानी पहुंचने की आशंका है. प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन ने दिया सभी को निर्देश

बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए एडीएम मनोज कुमार, एसडीएम श्रेया श्री, सीओ अलका कुमारी, बीडीओ मीनू कुमारी, और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और कटाव संभावित स्थानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. प्रशासन ने सभी अंचल अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और बाढ़ राहत की तैयारियां जोरों पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें