22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ाघाट में अधिवक्ता को मारी गोली, स्थिति नाजुक

अखाड़ाघाट में अधिवक्ता को मारी गोली, स्थिति नाजुक

-कोर्ट से अपने शेखपुर स्थित आवास जा रहे थे अधिवक्ता अमर झा-बैरिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुजफ्फरपुर .

अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में गुरुवार की देर शाम अधिवक्ता अमर झा को गोली मार दी गयी. गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अत्यधिक खून बह जाने से उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी दो विनीता सिन्हा, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार, अमर कुमार झा अहियापुर के शेखपुर मोहल्ले में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह कोर्ट से अपने घर बाइक से जा रहे थे. अखाड़ाघाट पुल पार करने के बाद उन्हें किसी ने गोली मार दी. लेकिन उन्हें पता नहीं चला. जब वह घर पहुंचे तो उनका सिर चकराने लगा. अपनी मां को आवाज देकर बुलाये. जब वह जैकेट खोले तो उनका कपड़ा खून से लथपथ था. इसके बाद उनकी मां ने उनके बहनोई को मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में उनके बहनोई घर पहुंचे और उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि अमर नामक मरीज आया है. उन्हें गोली लगी हुई है. गोली दाहिने चेस्ट के पास फंसी हुई है. शरीर से काफी खून बह गया है. अभी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

परिजनों से की गयी पूछताछ

नगर डीएसपी दो अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. लेकिन गोली किसने और कहां मारी, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी.

कोर्ट से पहुंचे कई अधिवक्ता

अमर झा को गोली लगने की घटना के बाद कई अधिवक्ता अस्पताल पहुंच कर उनके बारे में जानकारी ली. उनके सीनियर अधिवक्ता प्रमोद शुक्ला का कहना था कि जख्मी क्रिमिनल के वकील है. हो सकता है कि किसी ने किसी बात का बदला लिया हो. प्रशासन इस मामले में गहराई से जांच करें, इस घटना के पीछे कौन लोग है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को गोली लगी है. घटनास्थल और आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. घटना के पीछे क्या कारण इसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें