कहा-तटबंध विनाशकारी व अवैज्ञानिक, हर साल होना चाहिए रिव्यू कटरा़ प्रखंड की वर्री पंचायत के भवानीपुर चौर में बागमती तटबंध निर्माण कार्य को आंदोलनकारियों ने मंगलवार को रोका दिया़ कहा कि तटबंध विनाशकारी एवं अवैज्ञानिक है़ इसका हर साल रिव्यू होना चाहिए. आंदोलनकारियों ने वर्ष 2017 में गठित रिव्यू कमेटी को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप भी सरकार पर लगाया. साथ ही कहा कि 12 वर्षों में सरकार वर्री पंचायत के एक गांव का पुनर्वास एवं मुआवजा नहीं दे पायी, तो 82 गांवों का भुगतान एवं पुनर्वास कितने दिनों में करेगी. आंदोलनकारियों ने भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अभियंता की टीम का भी घेराव कर अपनी व्यथा सुनायी़ इसका नेतृत्व माले नेता सह पूर्व जिला पार्षद जितेंद्र यादव ने किया़ मौके पर नवल किशोर सिंह, रामलोचन सिंह, हुकुमदेव राय, रामाशंकर राय, अरुण राय, विवेक कुमार, रवींद्र किशोर सिंह, नरेश राय, ललित राय, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार यादव, राम प्रवेश राय एवं राजद महासचिव राहुल कुमार, सुधीर सहनी, सीताराम राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है