मुजफ्फरपुर.
जंक्शन उत्तरी छोर पर सर्कुलेटिंग एरिया में आज से एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. ताकि किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के बाद तत्काल बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जा सके. रविवार तक यह एंबुलेंस बटलर की ओर से जंक्शन के दक्षिणी छोर पर रहती थी. अचानक से दो मेडिकल इमरजेंसी आने के बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया. लेकिन जाम होने की वजह से उत्तरी छोर पर आने में विलंब हुआ. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों की ओर से उत्तरी छोर पर ही एंबुलेंस रखने का निर्णय लिया गया है.प्लेटफॉर्म 6 पर पुराने फ्रेम को काटने के लिये रात में ब्लॉक
प्लेटफॉर्म संख्या-6 के आसपास जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है. निर्माण एजेंसी की ओर से पुराने फ्रेम को काटा जा रहा है. इसको लेकर रविवार देर रात प्लेटफाॅर्म छह को ब्लॉक किया गया है. बता दें कि पहले से सात व आठ पूरी तरह से बंद है.कल आयेंगे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष मंगलवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. इसको लेकर जंक्शन पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां वे जंक्शन पुनर्विकास योजना के निरीक्षण के साथ आरएलडीए के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी कर सकते है. इसके बाद उनका समस्तीपुर का कार्यक्रम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है