18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंशु और निष्ठा मिश्रा को बेस्ट एथलीट का खिताब

अंशु और निष्ठा मिश्रा को बेस्ट एथलीट का खिताब

आरडीएस कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

मुजफ्फरपुर.

रामदयालु सिंह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह और कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व पूर्व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर एमएलसी डॉ संजय कुमार सहित कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह आकर्षण का मुख्य केंद्रबिंदु रहा. दो दिवसीय प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट बालक का खिताब दीपक अंशु एवं बेस्ट एथलीट बालिका का खिताब निष्ठा मिश्रा को दिया गया. फैकल्टी मेंबर के बीच हुए मुकाबले में 100 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग के मुकाबले में डॉ रमेश गुप्ता प्रथम, डॉ एमएन रजवी द्वितीय, डॉ चौधरी संजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर मेंस में डॉ मनोज कुमार सिंह प्रथम, डॉ अविनाश कुमार द्वितीय व डॉ नेयाज अहमद तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर मेंस में रवि कुमार प्रथम, द्वितीय दीपक कुमार, पंकज कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर वीमेंस में डॉ तूलिका सिंह प्रथम, डॉ प्रियंका दीक्षित द्वितीय और डॉ आयशा जमाल तृतीय स्थान पर रहे. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सह मंच संचालन कॉलेज के खेल निदेशक डॉ रवि शंकर कुमार ने किया. मौके पर अतिथि के रूप में आरडीएस कॉलेज के बर्सर डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ एमएन रजवी, बूस्टा महासचिव डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, राजेश कुमार गोल्टू, रजनीश कुमार,बबलू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में रोहन कुमार, शाकिब, गौरव, अमन, शुभांश,आदित्य,अभिषेक,मनोज कुमार ने अहम भूमिका निभायी.

विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम :

100 मीटर बालकप्रथम- आदित्य कुमार, द्वितीय- अंजन कुमार, तृतीय- मो. आदिल100 मीटर बालिकाप्रथम- पायल कुमारी, द्वितीय- पूजा कुमारी, तृतीय- डॉली कुमारी5000 मीटर बालकप्रथम- मो. इरफान, द्वितीय- दीपक अंशु, तृतीय- मो. मोजाहिदुल

5000 मीटर बालिकाप्रथम- डॉली कुमारी, द्वितीय- नेहा कुमारीजैवलिन बालकप्रथम- नितेश कुमार, द्वितीय- अमन कुमार, तृतीय- आदित्य अवस्थीजैवलिन बालिकाप्रथम- खुशी, द्वितीय- पलक, तृतीय- अंशु झाऊंची कूद बालकप्रथम- आदित्य कुमार, द्वितीय- जय कुमार, तृतीय- मोहित कुमारऊंची कूद बालिकाप्रथम- डॉली कुमारी, द्वितीय- निकिता सहनी, तृतीय- अनुपमा भारती4 × 400 रिले बालकप्रथम- जय कुमार, सीटू कुमार, अंजन कुमार, आदित्य कुमारद्वितीय- मो. इरफान, मिथिलेश कुमार, मो. मोजाहिदुल, शिव चंद्र कुमारतृतीय- नितेश कुमार, रत्नेश कुमार, नीरज कुमार, आदित्य कुमार4 x 400 बालिकाप्रथम- पायल, संजना, ब्यूटी, राधिकाद्वितीय- अंशु सिंह, चंदा कुमारी, प्रिय सिन्हा, चंचला साहूतृतीय- निशि कुमारी, निकिता सहनी, अर्चना कुमारी, निशा कुमारी ने प्राप्त किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें