-नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम, एटीपीओ व एएटीपीओ के लिए प्रशिक्षण शनिवार को पटना में
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों से लेकर स्वायतत्ता प्राप्त अकादमिक संस्थानों में बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए व बीसीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों को एनएटीएस (नेशनल अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग स्कीम) के तहत हर माह 9 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इसमें (परंपरागत से लेकर निजी ) शामिल हैं. प्रदेश के सभी अंगीभूत व राजकीय महाविद्यालयों में बनाये गये एटीपीओ और एएटीपीओ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को पटना के वीमेंस कालेज में होगा. बीआरएबीयू की रजिस्ट्रार डाॅ अपराजिता कृष्णा ने अंगीभूत कालेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर कहा है कि वे प्रशिक्षण में नामित प्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करें. जानकारी के अनुसार प्रोत्साहन राशि का आधा भाग केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय व आधा भाग अप्रेंटिसशिप का अवसर देने वाले संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) होगा. इसके लिए छात्रों और संबंधित प्रतिष्ठानों को एनएटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.साथ ही सभी संस्थानों में एटपीओ यानी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर और एएटीपीओ यानी असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर नामित किया जायेगा. साथ ही संबंधित संस्थान को एस्टेब्लिशमेंट व अकादमिक संस्थान के तौर पर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार की नियामक संस्था एआइसीटीइ (आल इंडिया सर्वे आफ टेक्निकल एजुकेशन) की ओर से संचालित एनएटीएस पोर्टल पर पंजीयन करना होगा.एटीपीओ व एएटीपीओ नामित नहीं
बताया जा रहा है कि कालेजों में अब तक एटीपीओ व एएटीपीओ नामित नहीं किये गये हैं. पूर्व में उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया गया था. इसमें कहा था कि यह अप्रेंटिसशिप स्नातक अध्ययन की अंतिम परीक्षा पास होने के बाद ही किया जाएगा. अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग अवधि 12 महीनों की होगी. साथ ही वर्ष- 2020 के बाद उत्तीर्ण बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीकाम के स्नातक छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए यह जरूरी होगा कि छात्रों को अंतिम सत्र या सेमेस्टर का अंकपत्र प्राप्त हो चुका है. इसकी अवधि तक प्रोत्साहन राशि नियत रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है