16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सरेराह युवक की पीट-पीट कर हत्या, परिजनों को दोस्तों पर शक

Bihar Crime: परिजनों को संदेह है कि आकाश की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. पुलिस भी ऐसा ही मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. आकाश के दास्तों की तलाश की जा रही है.

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या की एक बड़ी वारदात हुई है. जिले के नगर थाना के शुक्ला रोड में रविवार की अहले सुबह एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या के कुछ देर बाद युवक का शव नाले से बरामद हुआ. माना जा रहा है कि हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था. मृतक का नाम आकाश कुमार बताया जा रहा है और वो तीन कोठिया मोहल्ले का निवासी था. जहां नाले से शव की बरामदगी हुई है, वहां सड़क पर खून पसरा है. टूटे हुए ईंट पत्थर गिरे हैं. आसपास के लोग घटना को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. आकाश के सिर और चेहरे पर जख्म के काफी निशान हैं.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

इस मामले में पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि स्माईकियो ने वर्चस्व को लेकर मारपीट में घटना को अंजाम दिया है. एएसपी टाउन भानुप्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की और एफएसएल टीम को बुलवाया. एफएसएल ने घटना स्थल से खून का नमूना उठाया है. पुलिस को अब तक किसी प्रकार का ठोस सबूत या अन्य जानकारी नहीं मिली है. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद परिजनों से भी पुलिस जानकारी ले रही है. पुलिस जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

परिजनों को दोस्तों पर शक

परिजनों को संदेह है कि आकाश की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. पुलिस भी ऐसा ही मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. आकाश के दास्तों की तलाश की जा रही है. आकाश का छोटा भाई एक वाहन रिपेयरिंग सेंटर में काम करता है. उसने पुलिस को बताया है कि आकाश कोई काम नहीं करता था. आकाश अक्सर नशे में घूमता रहता था. उसने आकाश के कुछ साथियों पर ही घटना को अंजाम देने का शक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें