Bihar Crime News: अभी बिहार के सभी गांवों में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. अब इसी के साथ जमीन का मालिक कौन होगा और जमीन का सीमांकन क्या है इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में इसी को लेकर विवाद हो गया. मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर स्थित दादर कोल्हुआ में गुरुवार सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण आपसी विवाद बताया का रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि पहले दो पक्षों में बहस हुई और फिर देखते हीं देखते बहस हाथापाई में बदल गई. उसके बाद एक पक्ष द्वारा युवक पर लाठी और डंडे से वार कर दिया गया. उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे युवक मौके पर हीं दम तोड़ दिया. दूसरे पक्ष के लोग घटनास्थल से फरार हो गए.
मृतक की पहचान का नहीं हो पाया है अभी सत्यापन
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना हुई है. जिसमें युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के नाम पता का सत्यापन अभी नहीं हो पाया है. सत्यापन के बाद परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी. इस घटना को पुलिस गंभीरता से ली है जल्द कार्रवाई की जाएगी.
नीतीश कैबिनेट का फैसला: आम नागरिकों का अब तैयार होगा सोशल रजिस्टर, जानें ये क्या है