Bihar MLC By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर क्लब मैदान में जन सुराज द्वारा नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
जन सुराज का लक्ष्य सत्ता नहीं, बिहार में बदलाव
सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा, डॉ. विनायक गौतम स्थानीय और जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्होंने नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की और क्षेत्र के लोगों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. जन सुराज का मकसद केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि बिहार में बदलाव लाना है.
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा
डॉ. विनायक गौतम ने नामांकन के बाद मीडिया से कहा, मैंने स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से सेवा की है, और अब राजनीति को जनता की सेवा का माध्यम बनाऊंगा. प्रशांत किशोर ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे शत प्रतिशत निभाने की कोशिश करूंगा. अगर जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, तो अगली बार चुनाव नहीं लड़ूंगा. डॉ. गौतम ने यह भी दावा किया कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है और जन सुराज का समर्थन उन्हें जनता से सीधे जोड़ता है. सभा में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चारों जिले – सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली – से हजारों लोग शामिल हुए.