21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छठ पूजा पर बिहार आना हुआ आसान, मुजफ्फरपुर को मिली 5 नई ट्रेनें, एक होगी वन-वे

Bihar News: दीपावली और छठ में यात्रियों का भारी संख्या में बिहार आना-जाना होता है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें मुजफ्फरपुर को 5 ट्रेनें मिली हैं, जिनमें एक वन-वे होगी.

Bihar News: दीपावली और छठ में यात्रियों का भारी संख्या में बिहार आना-जाना होता है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इनके अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी और एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर को 5 ट्रेनें मिली हैं, जिनमें एक वन-वे होगी.

4 नवंबर को खुलेगी अंबाला- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 07315 अंबाला- मुजफ्फरपुर पूजा विशेष ट्रेन अंबाला से 4 नवंबर को खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन अमृतसर पहुंचेगी.

Also Read: बिहार की इन तीन नई जगहों पर होगा क्रूज का ठहराव, बनेंगे टूरिस्ट हॉल्ट, जानें रूट

विश्वेसरैया टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल होगी वन-वे

इस क्रम में गाड़ी संख्या 06287 सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल विश्वेसरैया टर्मिनल से 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के लिए खुली है. यह वन-वे ट्रेन होगी. वहीं गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर को खुलेगी. जो दूसरे दिन मुजफ्फरपुर होते हुए जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद विशेष 27 को जयनगर से खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर होकर दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचेगी.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें