Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना, सेतु योजना और बीस सूत्री योजना की समीक्षा की. इस बैठक में कई लंबित योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जबकि नई योजनाओं का चयन भी किया गया. बैठक में विधायक और एमएलसी भी उपस्थित थे. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध पर कड़ी नज़र रखी जाएगी, और जो अधिकारी इस काम में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सभी जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा के लिए वह स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे. किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी मिलने पर अभियंताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि कई निर्माण योजनाओं में अभियंताओं की मिलीभगत से ठेकेदारों ने गड़बड़ी की है, और इस संबंध में सभी विभागीय प्रमुखों और अभियंताओं को साइट पर नियमित दौरे के निर्देश दिए गए हैं.
अवैध खनन को सख्त रोकने का भी दिया निर्देश
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि जिले को ओपीआरएमसी (ऑनलाइन प्रोजेक्ट रिपोर्टिंग एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) से जोड़ दिया गया है, जिससे सड़कों की मरम्मत का काम अब तेजी से होगा. उन्होंने अवैध खनन को सख्त रोकने की बात भी कही और कहा कि रॉयल्टी का पैसा सभी को जमा करना होगा.
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया
इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे कभी भी उनके कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम करने की भी बात की और सड़क निर्माण एजेंसियों को ठोस सुरक्षा उपायों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए.
ब्लैक स्पॉट की पहचान करके उन पर कार्रवाई की जा रही है. परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है और चालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ओवरलोडिंग में 90 प्रतिशत तक कमी आई है, जिससे सड़क और पुलों की सुरक्षा बढ़ी है, और जान-माल की सुरक्षा में भी सुधार हुआ है.