Bihar News: बिहार में नहाय खाय के साथ 05 नवंबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. शनिवार को मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पूरी प्रशासनिक फौज के साथ पूजा के लिए बनने वाले प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया. शुरुआत बूढ़ी गंडक नदी किनारे के सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से हुई, जहां से वोट के माध्यम से DM, SSP, नगर आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने लकड़ी ढाई, चंदवारा घाट तक का निरीक्षण किया.
नगर निगम को व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का आदेश
अब तक नगर निगम की तरफ से की गयी सफाई कार्य व आगे की कार्य योजना की जानकारी देते हुए अविलंब सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है. बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले घाटों का निरीक्षण करने के बाद डीएम साहू पोखर, पड़ाव पोखर व आरडीएस कॉलेज पोखर का भी निरीक्षण किया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व पब्लिक से फीडबैक हासिल की. इसके आधार पर नगर निगम को व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता के अनुसार, तालाब से पानी की निकासी करने व बेहतर सफाई के साथ दलदल घाट को ठीक करने के लिए मिट्टी की भी भराई करने का आदेश दिया है.
SDRF की रहेगी तैनाती, बैरिकेडिंग का आदेश
डीएम ने नदी व तालाब में एसडीआरएफ के साथ गोताखोर की तैनाती करने का आदेश दिया है. निजी नाव के परिचालन पर भी रोक रहेगी. अत्यधिक भीड़ होने पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए सभी घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भी ऐसे घाटों को चिह्नित करने का आदेश प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है, जहां बड़ी संख्या में छठ व्रती जुटकर पूजा करते हैं. इन घाटों पर भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात होंगे. बीडीओ व सीओ को ऐसे घाटों का निरीक्षण कर सूची तैयार करने का आदेश दिया गया है.
बेहतर व्यवस्था करना प्रशासन की है प्राथमिकता
डीएम ने कहा कि इस बार छठ पूजा के घाटों पर बेहतर व्यवस्था होगी. शहर की तरह ही गांव के घाटों को भी चकाचक किया जायेगा. एसडीओ को मॉनिटरिंग कर व्यवस्था को बेहतर कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बताया कि फिर से सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे. तब तक जिन-जिन प्वाइंट पर निर्देश दिये गये है. काम पूर्ण रहेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की दो महिला सिपाहियों का वर्दी में वीडियो वायरल, SP ने लिया कड़ा ऐक्शन
DM और SSP ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से DDC श्रेष्ठ अनुपम, SSP भानु प्रताप सिंह, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, DRDA डायरेक्टर संजय कुमार, SDO पूर्वी अमित कुमार, CO महेंद्र शुक्ला, BDO चंदन कुमार आदि मौजूद थे.