Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास गाड़ी संख्या-15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली अवध-असाम एक्सप्रेस में बुधवार की सुबह पटाखा विस्फोट हो गया. इस हादसा के बाद ट्रेन के के स्लीपर कोच S-1 में धुआं भरने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. यह घटना चलती ट्रेन में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर तुर्की-रामदयालु स्टेशन के बीच हुआ. ट्रेन के कोच के अंदर भगदड़ होने से एक महिला, बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गये.
RPF की मौजूदगी में सभी जख्मी का इलाज हुआ
इस हादसे के बाद सभी का इलाज RPF की मौजूदगी में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल चिकित्सक शालीग्राम चौधरी ने किया. गाड़ी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह के 9 बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई. वहीं इलाज और छानबीन को लेकर 22 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. घटना की सूचना के बाद रेल अधिकारी के साथ RPF व GRP की हलचल तेज हो गयी.
ट्रेन में काफ़ी लोग जख्मी हुए
जख्मी में 55 वर्षीय व्यक्ति कृष्णकांत तिवारी व पांच साल का बच्चा सौरभ कुमार है. साथ ही कई महिला और पुरुष यात्री के सिर व हाथ में चोटें लगी थी. उनको भी दवा दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने विस्फोटक अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में जांच चल रही है.
जांच के लिये समस्तीपुर तक गये अधिकारी
RPF के एक अधिकारी उक्त बोगी में घटना की जानकारी लेने समस्तीपुर तक गये. यात्रियों से पूछताछ कर मुजफ्फरपुर वापस लौट आये. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने विस्फोट हुए बैग की तलाश की, तो तुर्की-रामदयालु के बीच पिट्ठू बैग मिला. इस घटना को लेकर सोनपुर कमांडेंट अमिताभ ने कार्रवाई का आदेश दिया है. बैग की पड़ताल करने पर पता चला कि उसमें कुछ कपड़े के साथ बैग जला पाया गया. वही बरौनी में यात्रियों का बयान दर्ज किया गया है.