Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार का दिन खौफनाक घटनाओं से भरा रहा, जब अलग-अलग स्थानों से पांच शव मिलने की खबर ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी. इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, और पुलिस अब हर पहलू से जांच में जुट गई है.
गुवाहाटी के व्यवसायी का शव मिला
पहला मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मिला। शव की पहचान असम के गुवाहाटी निवासी कोयला व्यवसायी कृष्ण कमल महंता के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि व्यवसाय में हुए भारी घाटे और वित्तीय तनाव के कारण महंता डिप्रेशन में थे. उनके बेटे ने भी इस बात की पुष्टि की है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन पुलिस साजिश की आशंका को खारिज नहीं कर रही है.
दिघरा मोहल्ले में युवक का शव
दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा मोहल्ले की है, जहां सड़क किनारे खून के धब्बों के साथ एक युवक का शव मिला. पुलिस ने इसे प्रारंभिक जांच में सड़क दुर्घटना माना है, लेकिन स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
मोरसंडी गांव में अज्ञात शव
तीसरी घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव में हुई, जहां बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने इसे हत्या का मामला बताया है, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.
तिरहुत तटबंध पर मिला युवक का शव
चौथी घटना साहिबगंज थाना क्षेत्र के तिरहुत तटबंध की है, जहां एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है.
सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति का शव
पांचवी घटना सकरा थाना क्षेत्र के सिंघोन मिश्रौलिया गांव की है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि वह व्यक्ति किसी ट्रक से फेंका गया होगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. पुलिस इन घटनाओं की हर पहलू से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या, हत्या और सड़क दुर्घटना जैसी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में इन घटनाओं ने जिलेवासियों को चिंतित कर दिया है. पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.