14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छात्रावास में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत, जानें पूरी घटना

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जारंग के छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल एसडीएम की अगुआई में जिला प्रशासन की टीम इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि इस मामले में छात्राओं के परिजनों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के एक छात्रावास में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. फिलहाल जिला प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना जिले के गायघाट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जारंग के छात्रावास की है. मृत छात्रा की पहचान गायघाट के लक्ष्मणनगर निवासी कक्षा आठ की छात्रा ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है.

बुखार के साथ स्थिति होती गई गंभीर,अंततः मौत

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय जारंग के छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा को अचानक तेज बुखार आने लगा. आनन-फानन में देर रात को हीं उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति में कोई सुधार न होता देख उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया. हालांकि वहाँ भी छात्रा की स्थिति मे कोई सुधार नहीं हो पाया, उलटे स्थिति और दयनीय होती गई और अंततः सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

छात्राओं का आरोप, खाने में अक्सर पाया जाता है कीड़ा

वहीं इस घटना के बाद कई छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय प्रबंधन पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बच्चियों द्वारा अक्सर खाने में कीड़ा पाए जाने की बात कही जाती रही है. इसी बात का अंदेशा लगाते हुए परिजनों ने कहा कि जरूर खाने में हीं कुछ गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण बच्ची बीमार हुई और उसकी हालत इस हद तक गंभीर हुई कि इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. छात्राओं के परिजनों का ये भी आरोप है कि वहां पदस्थापित कर्मचारियों के लिए अलग से भोजन बनाने की व्यवस्था है, जबकि छात्राओं को अलग भोजन बनाकर दिया जाता है.

DEO और SDM की ज्वाइंट कमिटी करेगी जांच

इधर मामले की जानकारी मिलते हीं मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई. टीम फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. एसकेएमसीएच अस्पताल में हीं छात्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मुजफ्फरपुर के एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच, कमिटी के माध्यम से की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और हम खुद मामले की जांच करेंगे. DEO और SDM की ज्वाइंट टीम बनाई गई है और इस संदर्भ में अभी मामले की जांच की जा रही है.

और पढ़ें: ट्रक और बस की टक्कर में ट्रक रोड से 20 फुट नीचे खेत में पलटी, आधे दर्जन लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें