Bihar News: मुजफ्फरपुर में सर्द मौसम के चलते बच्चों में कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस मौसम में 71 बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए हैं, जिन्हें SKMCH और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एसकेएमसीएच में 49 और केजरीवाल अस्पताल में 22 बच्चे इलाज के लिए आए हैं. अधिकतर बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जहां सर्दी और वायरल संक्रमण के कारण बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं हो रही हैं.
50% मरीज कोल्ड डायरिया से पीड़ित
अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले लगभग 50% मरीज कोल्ड डायरिया से पीड़ित हैं. कोल्ड डायरिया का मुख्य कारण सर्दी के दौरान शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना है, जिससे बच्चों का शरीर विभिन्न वायरल इंफेक्शनों का शिकार हो जाता है. राइनोवायरस और नोरोवायरस जैसे वायरस इस बीमारी के मुख्य कारण होते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी में बच्चों को ठंड से बचाना और उनकी साफ-सफाई का खास ध्यान रखना जरूरी है.
कोल्ड डायरिया से बचाव के उपाय
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को ओआरएस घोल पिलाना चाहिए, ठंड से बचाकर रखें, ताजे भोजन का सेवन कराएं, और बच्चों के हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके अलावा, बच्चों को बाहर के खाने से बचाना और गुनगुना पानी पीने के लिए देना भी फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़े: पटना में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त
कोल्ड डायरिया बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, और यह बीमारी उनके शरीर को कमजोर बना देती है. इस स्थिति में माता-पिता को बच्चों के स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि इस सर्दी में उनकी सेहत पर कोई विपरीत असर न पड़े.
ये भी पढ़े: स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित सड़क धंसी, जांच में बड़ी कमी का हुआ खुलासा