20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के टॉप अपराधियों की सूची में शामिल शशांक उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का निवासी शशांक लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, रंगदारी मांगने सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के टॉप अपराधियों की सूची में शामिल शशांक उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का निवासी शशांक लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, रंगदारी मांगने सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह लगातार बचता रहा. हाल ही में उसके गिरोह द्वारा चांदनी चौक के पास एक ट्रक चालक की हत्या की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी.

सिटी SP ने क्या बताया इस गिरफ्तारी में

सिटी SP विक्रम सिहाग ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि शशांक देर रात अपने घर पर आया हुआ है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जॉनसन पर एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले पहले से दर्ज थे, जिनमें रंगदारी नहीं देने पर पीड़ितों के घर पर फायरिंग करने जैसे मामले भी शामिल हैं.

लंबे समय से फरार अपराधी हुआ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार जॉनसन की गिरफ्तारी से शहर में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी से न केवल पुलिस ने राहत की सांस ली है, बल्कि शहर में कानून व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में करोड़ों की गणेश मूर्तियों का कारोबार, बनारसी शिल्प की बढ़ी जबरदस्त मांग

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस जॉनसन के अन्य साथियों और गिरोह के सदस्यों पर भी नजर बनाए हुए है ताकि आगे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें पकड़ा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें