13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 रुपये में स्कूटी और 9 रुपये में मिल रहा फ्लैट, मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड का नया तरीका

Bihar News: अगर आप भी पुरानी बाइक-कार खरीदने, किराये पर घर लेने या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसको लेकर ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं.

Bihar News: अगर आप भी पुरानी बाइक-कार खरीदने, किराये पर घर लेने या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं और इसको लेकर ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. आपके इस प्रकार के कंटेंट सर्च करते ही साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों की ओर से आपको अविश्वसनीय ऑफर मिलने लगेगा. कोई महज 29 रुपये में स्कूटी तो कोई ऑफर और लक्की कस्टमर बताकर महज नौ रुपये में फ्लैट की बुकिंग तक करा देगा. फर्जी कागज भेजकर बुकिंग कन्फर्म करने तक की साजिस रच देगा. महत 9 या 29 रुपये के भुगतान के लिए उनकी ओर से जो लिंक भेजा जाएगा. उसे क्लिक करते ही मोबाइल का सारा डेटा उसके पास चला जाएगा.

मुजफ्फरपुर में सैंकड़ों लोगों को इस प्रकार के मैसेज आये

इसके बाद जीवन भर की कमायी से लेकर पर्सनल जानकारी और डेटा भी वह एक्सेस कर लेगा. अगर खाते में पैसा नहीं हो तो वह डेटा रिकवरी के नाम पर लाखों रुपये की डिमांड करेगा. दरअसल इस प्रकार के कई मामले दूसरे राज्यों में सामने आये हैं. जिले के भी सैंकड़ों लोगों को इस प्रकार के मैसेज आये हैं. इसमें साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े शातिरों की ओर से लगातार प्रलोभन देकर लोगों को फांसने की कोशिश की जा रही है.

डेटाबेस खरीदकर लोगों को भेज रहे मैसेज

प्रोडक्ट की खरीदारी से संबंधित कुछ भी सर्च करने के ठीक बाद लोगों के नंबर पर इस प्रकार का मैसेज आ रहा है. माड़ीपुर निवासी मो.जाहिद ने पुरानी बाइक खरीदने के लिए सर्च किया. इसमें एक वेबसाइट पर नंबर देकर ओटीपी से सत्यापन किया. यहां से बाहर आने के बाद उसके नंबर पर लगातार 29 रुपये में स्कूटी देने के लिए मैसेज आना शुरू हो गया. अब फोन कर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.

इस तरीक़े से साइबर अपराधी कर रहे परेशान

उन्होंने स्टोर के संबंध में जानकारी मांगी और वहीं पहुंचकर खरीदारी करने की बात कही तो फ्रॉड ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. मझौलिया में रहने वाले छात्र सुभम कुमार सिंह ने बताया कि किराये के कमरे के लिए जब उन्होंने सर्च किया तो किराया क्या महज नौ रुपये में उन्हें फ्लैट देने के लिए फ्रॉड लगातार परेशान करने लगे. उसने नंबर को ब्लॉक किया तो अब दूसरे नंबर से फोन आ रहा है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मी की मिलीभगत से बंधन बैंक में 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा

साइबर दोस्त कर रहा अवेयर, अनावश्यक लिंक पर नहीं करें क्लिक

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से सोशल मीडिया पर लोगों को इस प्रकार के फ्रॉड से बचाने के लिए साइबर दोस्त नामक पेज की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से लगातार ठगी के नये ट्रेंड के बारे में जानकारी दी जा रही है. लोगों को कहा जा रहा है कि ऐसे फ्रॉड वाले लिंक काे कदापि क्लिक न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें